DNN सोलन
राज्य शैक्षिक अनुसंधान एवं प्रशिक्षण परिषद् में 6 दिवसीय सेवारत अध्यापक प्रशिक्षण कार्यक्रम आयोजित किया जा रहा है । जिसमें शिमला, सोलन, सिरमौर, किन्नौर, बिलासपुर तथा ऊना जिले से 35 हिंदी प्रवक्ता भाग ले रहे है। आज इस प्रशिक्षण के तीसरे दिवस पर प्रात: के सत्र में हिमाचल प्रदेश विश्वविद्यालय शिमला से सेवानिवृत्त प्राध्यापक डा० आर एन मेहता ने भारतीय काव्य शास्त्र पर विस्तार से जानकारी दी, सांयकाल के सत्र में डा० नरेश कुमार सहाचार्य हिंदी विभाग हिप्र विश्वविद्यालय शिमला ने हिंदी गद्य साहित्य के अन्तर्गत हिंदी कहानी तथा उपन्यास पर विस्तार से चर्चा की। कार्यक्रम के समन्वयक डा देवेंद्र शर्मा ने बताया की यह प्रशिक्षण २७फरवरी 23 से ४ मार्च 2023 तक चलेगा। इस प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य शिक्षकों में क्षमता निर्माण को बढाना है।