प्रधानमंत्री ने वर्चुअल माध्यम से किया बल्क ड्रग यूनिट का शुभारम्भ

Baddi + Doon Others Politics Solan

DNN सोलन
प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने आज सोलन ज़िला के प्लासड़ा में बल्क ड्रग यूनिट का वर्चुअल माध्यम से विधिवत शुभारम्भ किया।
हिमाचल प्रदेश के उद्योग, संसदीय कार्य तथा श्रम एवं रोज़गार मंत्री हर्षवर्द्धन चौहान ने आज नालागढ़ के प्लासड़ा में आयोजित कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि शिरकत की।
उन्होंने इस अवसर सभी को धन्वन्तरि जयंती एवं धनतेरस की बधाई दी।
उद्योग मंत्री ने कहा कि 460 करोड़ रुपए के निवेश से नालागढ़ के प्लासड़ा में बल्क ड्रग यूनिट स्थापित किया गया है। यह देश का पहला फर्मेटेशन यूनिट है, जहां पर भविष्य में क्लावुलेनेट पोटेशियम फर्मेंटेशन का उत्पादन किया जाएगा। इस क्षेत्र में बल्क ड्रग यूनिट में उत्पादन आरम्भ होने के उपरांत आर्थिक क्षेत्र में मज़बूती प्रदान करने के लिए यूनिट मील का पत्थर साबित होगा। उन्होंने कहा कि लगभग 860 करोड़ रुपए की लागत से बनने वाले इस यूनिट में लगभग 1000 युवाओं को रोज़गार मिलेगा।
हर्षवर्द्धन चौहान ने कहा कि बद्दी-बरोटीवाला-नालागढ़ में स्थापित उद्योग देश में दवाओं के उत्पादन में अहम योगदान दे रहे हैं।
उद्योग मंत्री ने कहा कि प्रधानमंत्री ने आज 70 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों को आयुष्मान योजना से जोड़ा है। इससे प्रदेश के वरिष्ठ नागरिक भी लाभान्वित होंगे।
उन्होंने कहा कि आयुष्मान योजना के अंतर्गत प्रदेश सरकार को केन्द्र सरकार से 45 करोड़ रुपए की राशि प्राप्त हुई है जबकि योजना के तहत रोगियों के उपचार पर 100 करोड़ रुपए खर्च हो चुके हैं। उन्होंने कार्यक्रम में उपस्थित हिमाचल के सांसदों से आयुष्मान योजना के अंतर्गत केंद्र सरकार से मिलने वाली अनुदान प्रतिशतता को बढ़ाने का आग्रह किया।
इस अवसर पर प्रदेश भाजपा अध्यक्ष डॉ. राजीव बिंदल ने भी अपने विचार रखे।
शिमला संसदीय क्षेत्र के सांसद सुरेश कश्यप, राज्य सभा सांसद हर्ष महाजन, विधायक नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र हरदीप सिंह बावा, पूर्व विधायक के.एल. ठाकुर, परमजीत सिंह पम्मी, लखविन्द्र सिंह राणा, निदेशक उद्योग यूनुस खान, उपायुक्त सोलन मनमोहन शर्मा, पुलिस अधीक्षक बद्दी इलमा अफ़रोज़, बीबीएनडीए की संयुक्त मुख्य कार्यकारी अधिकारी प्रिया नागटा, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ राजकुमार, किनवन प्राईवेट लिमिटिड के चेयरमेन एस.एस. खिलानी, निदेशक देवांग अजमेरा, प्रधान परिचालक आर.एस. गुजराल व सवशीश सहित विभिन्न विभागों के वरिष्ठ अधिकारी इस अवसर पर उपस्थित थे।

News Archives

Latest News