पालतू पशुओं के पंजीकरण से होगी आवारा पशुओं की रोकथाम

Himachal News Others

DNN मंडी
उपायुक्त मण्डी ऋग्वेद ठाकुर की अध्यक्षता में आज विकास कार्यां को लेकर साप्ताहिक समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया। बैठक में उपायुक्त ने बताया कि जिला में बेसहारा व आवारा पशुओं की रोकथाम के लिए सभी पालतु पशओं का पंजीकरण करने के निर्देश दिए गए। उन्होंने कहा कि जिला में 15 गौसदन चलाए जा रहे हैं, जिसमें 1139 पशु रखे गए हैं। उन्होंने एक सप्ताह के अंदर 40-60 की क्षमता के कुन्नू गौसदन को संचालित करने के निर्देश दिए । उन्होंने कहा कि सुन्दरनगर शहर में भी मंडी की तर्ज पर स्वयंसेवी संस्था के माध्यम से आवारा कुतों की नसबंदी का कार्य किया जायेगा।

उन्होंने कहा कि शहर में दुकानों, रेहड़ी-फड़ी वालों को चिन्हित स्थानों पर ही फल व सब्जियां बेचने की अनुमति होगी और यदि कोई ऐसा मामला पाया जाता है तो कानूनी कार्यवाही अमल में लाई जाएगी। उन्होंने पंचायत कार्यो तथा सड़कों के निर्माण से सम्बन्धित एफसीए के मामलों को प्राथमिकता के आधार पर निपटाने के लिए सम्बन्धित अधिकारियों को निर्देश दिए।


बैठक में सस्कति सदन के कार्य प्रगति, परिधि गृह के नजदीक तथा अन्य चयनित स्थलों पर निर्मित की जाने वाली वाहन पार्किगं तथा विक्टोरिया पुल के कार्य के चर्चा की गई तथा संबंधित अधिकारियां को आवश्यक कार्यवाही के निर्देष दिए गए । उन्होंने कहा कि जिला में पंचायती राज संस्थाओं का लेखा आनलाईन कर दिया गया है तथा कोई भी व्यक्ति इसे देख सकता है। बैठक में अतिरिक्त उपायुक्त राघव शर्मा, अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी राजीव कुमार, उपमंडलाधिकारी, ना. डा. मदन कुमार सहित अन्य विभागों के अधिकारी भी उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News