DNN सोलन, 20 जनवरी : सायरी से चोरी हुए मोटर साइकिल को पुलिस ने गांव पलासटा के जगंल से लावारिस हालत में बरामद किया है। इस मामले में आरोपी कीे तलाश की जा रही है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि करीब 10 दिनों पहले राहुल शर्मा निवासी सोलन ने पुलिस में रिपोर्ट दर्ज करवाई थी कि यह अपनी बाइक पर सायरी में अपनी रिश्तेदारी में गया था।इसने अपनी बाइक सायरी स्कूल के समीप खड़ी की थी । जब अगले दिन यह वापिस आया तो बाइक मौके पर मौजूद नहीं थी। इसने अपने स्तर पर बाइक की तलाश की, लेकिन बाइक नहीं मिली।इसके बाद सायरी पुलिस में इसने शिकायत दर्ज करवाई और पुलिस ने मामले की जांच शुरू की। तलाश के दौरान चोरी हुई बाइक को पुलिस ने गांव पलासटा के जगंल से लावारिस हालत में बरामद कर लिया है। आरोपी की तलाश जारी है। मामले में अगामी जांच जारी है ।
