DNN परवाणू
एंटी नारकोटिक्स टास्क फोर्स(एएनटीएफ)शिमला की टीम ने मंगलवार को परवाणू में एक कैंटर चालक के कब्जे से 21 ग्राम चिट्टा और 0.46 ग्राम बेहद खतरनाक और प्रतिबंधित ड्रग मैथमफैटामाइन बरामद करने में सफलता प्राप्त की है। आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है।
एएनटीएफ की टीम को सूचना मिली थी कि एक कैंटर चालक चिट्टा व अन्य प्रतिबंधित ड्रग्स लेकर हिमाचल की ओर आ रहा है। सूचना मिलते ही पुलिस ने नाकाबंदी कर दी। इसी बीच जब कैंटर आया तो पुलिस ने उसे रुकने का इशारा किया, लेकिन चालक जल्दी का बहाना बना कर भागने की कोशिश करने लगा। सख्ती से पेश आने के बाद चालक नीचे उतरा और पुलिस ने जब कैंटर की तलाशी ली तो भीतर से 21 ग्राम चिट्टा और 0.46 ग्राम बेहद खतरनाक और प्रतिबंधित ड्रग मैथमफैटामाइन बरामद हो गया। बता दें कि मैथमफैटामाइन बेहद खतरनाक और उत्तेजक नशीला पदार्थ है जो लोगों के सेंट्रल नर्वस सिस्टम को बुरी तरह से प्रभावित करता है। पुलिस ने आरोपी चालक सुनील कुमार निवासी गांव खलेट डाकघर खुन्नी तहसील ननखड़ी जिला शिमला को हिरासत में लेकर उससे पूछताछ आरंभ कर दी है। एसपी सोलन गौरव सिंह का कहना है कि पुलिस द्वारा नशे के खिलाफ आरंभ किए गए अभियान को प्रतिदिन सफलता मिल रही है।














