DNN कसौली
मैदानी क्षेत्रों के युवक प्रदेश में शांती भंग करने में जुटे हुए है। यहां पर गोलियां दागने जैसी घटनाएं आम होने लगी है, लेकिन अधिकतर मामलों में पुलिस की मुस्तैदी के चलते ऐसे कार्य करने वाले युवकों को हवालात की हवा भी खानी पड़ रही है। ऐसा ही मामला शनिवार को देर शाम सामने आया। परवाणू के कोटी में पंजाब मोहाली के युवकों ने एचआरटीसी की बस के चालक के साथ पास को लेकर पहले मारपीट कर डाली और बाद में गोलियां भी दाग दी। गनीमत यह रही कि गोली किसी को नहीं लगी। यहीं नहीं घटना को अंजाम देकर युवक मौके से फरार हो गए। पुलिस नाका भी तोड़ा, लेकिन परवाणू पुलिस की टीम ने उनका पीछा करते हुए उन्हें दबोच कर हवालात में डाल दिया।
घटना की सूचना मिलने के बाद सोलन जिला पुलिस कप्तान युवा एसपी मोहित चावला भी मौके पर पहुंचे और बस चालक परिचालक से घटनाक्रम को लेकर पूरी जानकारी हासिल की। इस दौरान उन्होंने आरोपियों का तुरंत दबोचने पर परवाणू पुलिस की पीठ भी थपथपाई। एसपी ने बताया कि मामले में दलजीत सिंह, राजवंत सिंह, जसप्रीत सिंह सभी निवासी मोहाली के खिलाफ मामला दर्ज करके उन्हें गिरफ्तार कर लिया है। उन्होंने कहा कि आरोपियों को दबोचने में सब इंस्पेक्टर कुलदीप कुमार की भूमिका काफी सराहनीय रही, उन्होंने टीम के साथ नाका तोड़कर फरार हुए आरोपियों का पीछा करके उन्हें बाईपास पर दबोच लिया।