DNN नाहन
31 अगस्त। कोरोना की थर्ड ग्रेड की आशंका को देखते हुए सरकार गंभीर है राज्य सरकार ने प्रदेश के 4 जिलों में मेकशिफ्ट हॉस्पिटल बनाने का निर्णय लिया है सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में 30 सितंबर तक मेक शिफ्ट हॉस्पिटल बनकर तैयार हो जाएगा। नाहन मीडिया से बात करते हुए जिला उपायुक्त सिरमौर रामकुमार गौतम ने बताया कि नाहन में मेक शिफ्ट हॉस्पिटल बनाने की प्रक्रिया शुरू हो चुकी है और 30 सितंबर तक मेकशिफ्ट हॉस्पिटल तैयार का लक्ष्य रखा गया है जिसमें 100 बिस्तरों की व्यवस्था होगी। उन्होंने कहा कि मेकशिफ्ट हॉस्पिटल सभी आधुनिक सुविधाओं से लैस होगा ताकि इलाज में है किसी तरह की कोई परेशानी ना आए।उपायुक्त ने कहा कि नाहन मेडिकल कॉलेज में 500 एलपीएम जबकि सिविल हॉस्पिटल पांवटा साहिब में 1000 एलपीएम का नया ऑक्सीजन प्लांट स्थापित किया गया है जिसकी टेस्टिंग प्रक्रिया जारी है और जल्द ही यह ऑक्सीजन प्लांट शुरू हो जाएंगे। उन्होने कहा कि सिरमौर जिला में कोविड-19 की पहली डोज का शतप्रतिशत वेक्सिनेशन हो चुका है जिला में कुल 3 लाख 92 हजार लोगों को कोरोना का पहला टीका लगाया जा चुका है। उन्होंने कहा कि जिन लोगों को कोरोना की पहली डोज लगी है उनके लिए 30 नवंबर तक दूसरी डोज लगाने का भी लक्ष्य रखा गया है।