नालागढ़ में रेडक्रॉस समिति द्वारा 07 मई को मेगा रक्तदान शिविर का होगा आयोजन

Nalagarh Others Politics

DNN नालागढ़
उपमण्डलाधिकारी एवं उपमण्डल रेडक्रॉस समिति नालागढ़ के अध्यक्ष राजकुमार ने कहा कि विश्व अंतर्राष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस के उपलक्ष में 07 मई, 2025 को मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
राजकुमार ने कहा कि प्रत्येक वर्ष 08 मई को विश्व अंतरराष्ट्रीय रेडक्रॉस दिवस का आयोजन किया जाता है। उन्होंने कहा कि इस उपलक्ष्य पर 07 मई, 2025 को प्रातः 10.00 से दोपहर सांय 03.00 बजे तक पुराना छात्र विद्यालय के समीप हेरिटेज पार्क नालागढ़ में रेडक्रॉस समिति की ओर से एक मेगा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा।
उन्होंने कहा कि पीड़ित मानवता की सेवा के लिए रेडक्रॉस सोसाइटी महत्वपूर्ण भूमिका निभा रही है। इसके लिए समाज के सभी नागरिकों को स्वेच्छा से आगे आकर सहयोग करना चाहिए ताकि जरूरतमंदों की सहायता की जा सके।
उन्होंने सभी विभागों के अधिकारियों, कर्मचारियों तथा क्षेत्र के लोगों से आग्रह किया कि वह शिविर में अधिक से अधिक संख्या में पहंुचकर सामाजिक परोपकार करते हुए 07 मई, 2025 को रक्तदान कर पुण्य कमाएं।

News Archives

Latest News