DNN सोलन, 21 सितंबर
सोलन जिला पुलिस नशा तस्करों के खिलाफ वित्तीय जांच करने के बाद करीब सवा करोड़ रुपए की संपित्त जब्त करने में कामयाब हुई है। ऐसा करके पुलिस नशे के कारोबार में संलिप्त लोगों की कमर तोड़ डाली है। मात्र 2 मामलों में पकड़े गए 5 आरोपियों की उक्त संपत्ति जब्त हुई है जबकि अन्य मामलों में अभी पुलिस की फाइनेंसियल इन्वेस्टीगेशन अभी चल रही है। ऐसे में यह आंकड़ा और ज्यादा पहुंच सकता है।
जानकारी के अनुसार जुलाई 2023 से जिला पुलिस द्वारा नशा तस्करों के ख़िलाफ़ जबरदस्त अभियान चलाया हुआ है। जिसमें मादक पदार्थ अधिनियम के 105 मामले दर्ज हो चुके है। इनमें 251 बड़े नशा तस्करों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है । इस मामलों में बैकवर्ड व फारवड लिंकेज के आधार पर नशा के सामान की सप्लाई करने वाले बाहरी राज्यों के 106 से ज़्यादा आरोपियों को गिरफ्तार किया जा चुका है। इनमें 8 अफ्रीकी मूल के नाइजीरियन नागरिक भी शामिल हैं । पुलिस द्वारा नशा के कारोबार में संलिप्त आरोपियों द्वारा नशा तस्करी से अर्जित की गई संपत्तियों को लेकर वित्तीय अन्वेषण (फाइनेंसियल इन्वेस्टीगेशन) भी की गई और पहली बार 02 मामलों में संलिप्त 5 आरोपियों की कुल सवा करोड़ रुपए की संपत्ति को जब्त किया है। एस.पी. गौरव सिहं ने बताया कि इनमें से एक अभियोग जिसमें क़रीब 37 किलो हाई क्वालिटी चरस थी और दूसरा चिट्टा तस्क़री का मामला शामिल है । जिसमें हरियाणा के सिरसा ज़िले के आरोपी गुरप्रीत सिंह की संपत्ति ज़ब्त की गई है। जबकि कुछ अन्य मामलों में भी आरोपियों द्वारा नशे के कारोबार की कमाई से अर्जित करोड़ों रुपयों की सम्पति की जब्ती की प्रक्रिया जारी है ।