डीडीआरसी जिला प्रबंधन टीम की त्ऱैमासिक प्रगति समीक्षा बैठक एडीएम की अध्यक्षता में आयोजित

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

31 मार्च।  जिला दिव्यांगता एवं पुनर्वास केन्द्र कुल्लू की जिला प्रबंधन टीम की त्रैमासिक प्रगति समीक्षा बैठक अतिरिक्त जिला दंडाधिकारी प्रशांत सरकैक की अध्यक्षता में आयोजित की गई जिसमें सचिव डीआरसीएस वीके मोदगिल, परियोजना अधिकारी (डीआरडीए) सुरजीत सिंह, जिला कल्याण अधिकारी समीर चंद, जिला कार्यक्रम अधिकारी प्रकाश चंद, एमएस डा0 नरेश चंद  उपस्थित रहे।
बैठक में 18 अगस्त, 2021 को आयोजित की गई पिछली बैठक में प्रस्तुत किए गए तमाम एजेंडों पर विस्तार से चर्चा की गई। उन्होंने कहा कि डीडीआरसी के तहत गतिविधियों को बढ़ाने के लिए वार्षिक कार्य योजना तैयार की जाए तथा मासिक लक्ष्य निर्धारित किए जाएं। स्कूलों तथा पंचायतों में सूचना,शिक्षा तथा संप्रेषण (आईईसी) गतिविधियों को बढ़ाया जाए ताकि अधिक से अधिक दिव्यांगजन योजनाओं का लाभ उठा सकें। प्रत्येक विकास खंड में पंचायत स्तमर पर दिव्यांग जन जागरूकता शिविरों का आयोजन कर मौके पर दिव्यांग जनों की पहचान की जाए तथा उन्हें डीडीआरसी द्वारा प्रदान की जा रही सेवाओं व सुविधाओं के बारे में बताया जाए। इस कार्य के लिए आंगनवाड़ी, आशा कार्यकर्ताओं तथा नेहरू युवा केन्द्र के माध्यम से स्वयसेवियों की सहायता लेने को लेकर भी चर्चा की गई। बैठक में चर्चा के बाद यह भी निर्णय लिया गया कि दिव्यांगजनों के लिए जागरूकता कैंपों का आयोजन अधिकतर पिछड़ी पंचायतों में सुनिश्चित किया जाए। इसके अतिरिक्त हर माह होने वाले जनमंच कार्यक्रम में भी काउंटर स्थापित कर दिव्यांगजनों की पहचान मौके पर की जाए तथा जिला दिव्यांगता एवं पुनर्वास केन्द्र कुल्लू में दिव्यांगजनों के लिए विभिन्न प्रकार के निःशुल्क उपचार की सुविधाओं एवं सेवाओं की जानकारी प्रदान की जाए।
उन्होंने बताया कि डीडीआरसी कुल्लू द्वारा वर्ष 2021-22 के दौरान माह फरवरी तक फिजियाथेेरेपिस्ट द्वारा भौतिक चिकित्सा के 1796 मामले जिसमें जिसमें 90 नए मामले शामिल हैं, स्पीच थैरेपी में 148, श्रवणमिति में 1215, तथा 49 हेयरिंग ऐडस से सम्बंधित मामल तथा 266 मनोवैज्ञानिक मामलों की जांच की गई। इसके अतिरिक्त ऐडस एवं एप्लाएंसेस के 133 मामलों के अतिरिक्त पंचायतों में सर्वे कर 31 मामलों तथा विभिन्न योजनाओं तथा कार्यक्रमों के तहत विभिन्न प्रकार की दिव्यांगता से सम्बंधित 362 लोगों को कवर किया गया।
-0-

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *