झाड़ियों में छिपे ड्रम पर पड़ी नजर खोलकर देखा तो उड़ गए हाेश

Baddi + Doon Crime Others

Dnewsnetwork

बद्दी पुलिस के जिला के तहत बरोटीवाला थाना क्षेत्र में पुलिस ने भारी मात्रा में भुक्की बरामद करने में सफलता हासिल की है। पुलिस ने खाली गांव के पास झाड़ियों में छिपाकर रखे गए एक ड्रम से 5 किलो 902 ग्राम भुक्की बरामद की है। पुलिस ने एक स्थानीय व्यक्ति के बयान पर अज्ञात आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर आगामी कार्रवाई शुरू कर दी है।

जानकारी के अनुसार गांव खाली निवासी हुसन सिंह ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि वह 18 अक्तूबर को शाम करीब 4:30 बजे अपने ममेरे भाई के साथ एक अंतिम संस्कार में शामिल होने जा रहा था। रास्ते में उनकी नजर झाड़ियों में छिपाकर रखे गए एक नीले प्लास्टिक के ड्रम पर पड़ी। संदेह होने पर जब उन्होंने ड्रम को जांचा तो उसके अंदर रखी वस्तु काे देखकर उनके हाेश उड़ गए। ड्रम में पारदर्शी लिफाफों में रखा भूरे रंग का पाऊडर जैसा पदार्थ मिला, जो उन्हें भुक्की प्रतीत हुआ।

हुसन सिंह ने बिना कोई देरी किए इसकी सूचना तत्काल बरोटीवाला पुलिस को दी। सूचना मिलते ही पुलिस टीम मौके पर पहुंची और ड्रम को अपने कब्जे में लिया। जांच करने पर ड्रम के अंदर मौजूद पदार्थ भुक्की ही पाया गया, जिसका कुल वजन 5 किलो 902 ग्राम था। पुलिस ने भुक्की को जब्त कर थाना बरोटीवाला में एनडीपीएस एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। उधर, मामले की पुष्टि करते हुए एएसपी बद्दी अशोक वर्मा ने बताया कि भुक्की बरामद की गई है और मामला दर्ज कर जांच की जा रही है। पुलिस यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह नशीला पदार्थ वहां किसने और किस मकसद से छिपाया था।

News Archives

Latest News