
12 जनवरी। जिला योजना समिति का निर्वाचन आज अतिरिक्त उपायुक्त एवं पीठासीन अधिकारी डाॅ अमित कुमार की अध्यक्षता मंे सम्पन्न हुआ। निर्वाचन में 15 सदस्य जिला परिषद ऊना व 1 सदस्य का चुनाव नगर परिषद/नगर निकाय से किया जाना था। जबकि निर्वाचन प्रक्रिया में जिला परिषद के 17 सदस्यों में से 13 सदस्य उपस्थित हुए। एडीसी ने बताया कि जिला परिषद उपाध्यक्ष कृष्णपाल शर्मा, कुलदीप कुमार, रजनी मनकोटिया, सतीश शर्मा, सत्या देवी, उर्मिला देवी, अशोक कुमार, गुलजार सिंह, कमल किशोर सैणी, रमा कुमारी, रजनी वाला, संगीता देवी को सर्व सम्मति से निर्वाचित घोषित किया गया। इसके अतिरिक्त नगर परिषद ऊना के वार्ड 6 से एक मात्र नामांकन विनोद कुमार ने भरा जिन्हे निर्विरोध जिला योजना समिति का सदस्य निर्वाचित घोषित किया गया।

नगर परिषद ऊना से पुष्पा देवी, पवन कपिला, विनोद कुमार, ममता कश्यप, इंदु, नगर परिषद मैहतपुर बसदेहड़ा से अंजु, अजय कुमार, विपिन कुमार, नगर परिषद अंब से इंदु धीमान, अनसूया, कुलदीप कुमार, अंजली सूद, उपदेश कुमार व अशोक कुमार भी उपस्थित रहे। एडीसी ने बताया कि जिला के कैबिनेट स्तर के मंत्री इस समिति के अध्यक्ष होते हैं तथा वर्ष में एक बार पंचायती राज तथा निकाय की योजनाओं के अनुमोदन के लिए बैठक बुलाई जाती है।