जिला में 20 हैक्टेयर भूमि पर लगाए जाएंगे औषधीय व फलदार पौधे

Mandi Others

DNN मंडी

30 जून । मंडी जिला में जुलाई महीने के तीसरे सप्ताह में विशेष पौधारोपण मुहिम के तहत 20 हैक्टेयर भूमि पर औषधीय और फलदार पौधे रोपे जाएंगे। मुहिम के तहत हर उपमंडल में 2 हैक्टेयर भूमि पर पौधे लगाए जाएंगे। इसमें उपमंडलों में खाली पड़ी जमीन का उपयोग किया जाएगा। अतिरिक्त उपायुक्त जतिन लाल ने पौधारोपण मुहिम के कार्यान्वयन को लेकर जिला के सभी एसडीएम और वन मंडलाधिकारियों के साथ वर्चुअल बैठक की।
उन्होंने अधिकारियों को पौधरोपण मुहिम के सफल संचालन के लिए पंचायत प्रतिनिधियों का सहयोग लेने के साथ साथ रेडक्राॅस सर्व स्वयंसेवी, युवक व महिला मंडलों की सहभागिता सुनिश्चित बनाने को कहा।
उन्होंने कहा कि राज्यपाल बंडारू दत्तात्रेय ने पौधारोपण मुहिम को पूरी तत्परता से चलाने पर जोर दिया है। उनके निर्देशानुसार जिला में पौधारोपण मुहिम में व्यापक जनभागीदारी सुनिश्चित बनाई जाएगी।
इस दौरान एसडीएम सदर संजीत सिंह, जिला पंचायत अधिकारी हरि सिंह, जिला रेडक्राॅस सोसाइटी के सचिव ओ.पी.भाटिया उपायुक्त कार्यालय के वीसी कक्ष में अतिरिक्त उपायुक्त के साथ मौजूद रहे।

News Archives

Latest News