जिला में बढ़ता जा रहा है कोरोना से मौत का आंकड़ा, शुक्रवार को भी 06 की मौत, 490 नए मामले

Arki Baddi Baddi + Doon Kasauli Nalagarh Others Solan

DNN सोलन ब्यूरो

07 मई। जिला सोलन में कोरोना वायरस से मौत का आंकड़ा लगातार बढ़ता जा रहा है। शुक्रवार को भी जिला सोलन में 06 लोगों की कोरोना वायरस से जान चली गई है। वहीं, जिला में 490 कोरोना पॉजिटिव मामले सामने आए है। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने की है। उन्होंने बताया कि जिला में 52 वर्षीय महिला निवासी गम्भरपुल व पांच पुरुष जिनमे 65 वर्षीय निवासी कंडाघाट, 53 वर्षीय निवासी मशिवर सोलन, 46 वर्षीय निवासी चौपाल शिमला, 84 वर्षीय निवासी सोलन व 37 वर्षीय निवासी बद्दी नालागढ़ की रिपोर्ट बीते दिनों कोरोना पॉजिटिव आई थी और इनका इलाज चला हुआ था, लेकिन इलाज के दौरान इनकी मौत हो गई है।
उधर, जिला स्वास्थ्य विभाग द्वारा शुक्रवार को 1,408 सैम्पलों की जांच की गई। इन सैम्पलों में 612 सैम्पल आरटीपीसीआर व 769 सैम्पल रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से जांचे गए है। इन सैम्पलों में से 267 सैम्पल आरटीपीसीआर व 223 सैम्पल रैपिड एंटीजन टैस्ट के माध्यम से पॉजिटिव आई है इनमे सोलन के 121, बद्दी के 38, नालागढ़ के 30, एमएमयू सुल्तानपुर के 18, अर्की के 146, कंडाघाट के 17, परवाणू के 45, धर्मपुर के 52, रामशहर के , चंडी का 01 व अन्य 18 मामलें है

News Archives

Latest News