जानिए ज़िला सोलन में कहा कहा खुलेंगे राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल

Himachal News Others Solan
DNN सोलन 
14 फरवरी हिमाचल प्रदेश सरकार द्वारा राज्य के विद्यार्थियों का सर्वांगीण विकास सुनिश्चित करने के लिए, विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने पर विशेष बल दिया जा रहा है। राज्य में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य से, प्रदेश सरकार द्वारा प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक-एक राजीव गांधी मॉडल डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जा रहा है।
हिमाचल सरकार के विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करने के उद्देश्य को प्राप्त करने के लिए ज़िला प्रशासन द्वारा सोलन के पांच विधानसभा क्षेत्रों में राजीव गांधी माॅडल डे बोर्डिंग स्कूल स्थापित करने के लिए सोलन, अर्की, कसौली, दून व नालागढ़ विधानसभा क्षेत्रों में भूमि चयनित की जा चुकी है।
ज़िला सोलन में राजीव गांधी डे बोर्डिंग स्कूल का निर्माण सोलन विधानसभा क्षेत्र के कलानग, अर्की विधानसभा क्षेत्र के जलाना, नालागढ़ विधानसभा क्षेत्र के नंगल, दून विधानसभा क्षेत्र के बद्दी की ग्राम पंचायत हरिपुर संडोली के कल्याणपुर तथा कसौली विधानसभा क्षेत्र के परवाणु स्थित टकसाल में होना प्रस्तावित है।
ज़िला सोलन में राजीव गांधी माॅडल डे बोर्डिंग स्कूलों का निर्माण लगभग 50-50 बीघा भूमि पर होना प्रस्तावित है। इन विद्यालयों में विद्यार्थियों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा प्रदान करवाने के लिए अत्याधुनिक तकनीक और उपकरणों की सुविधा उपलब्ध करवाई जाएगी।
ज़िले में स्थापित किए जा रहे माॅडल डे बोर्डिंग स्कूल में विद्यार्थियों का बौद्विक एवं शारीरिक विकास भी सुनिश्चित किया जाएगा। राजीव गांधी माॅडल डे बोर्डिंग स्कूल में खेल मैदान तथा आधुनिक पुस्तकालय का निर्माण भी किया जाएगा।
ज़िला सोलन को शिक्षा का हब माना जाता है। प्रदेश सरकार द्वारा स्थापित किए जा रहे राजीव गांधी माॅडल डे बोर्डिंग स्कूल से ज़िला सोलन के शिक्षा क्षेत्र का और अधिक सुदृढ़िकरण होगा और ज़िले के बच्चों का सर्वागींण विकास सुनिश्चित होगा।

News Archives

Latest News