जम्मू और कश्मीर सुंदर है और ट्यूलिप के मौसम में तो और भी ज्यादा खूबसूरत है: प्रधानमंत्री

Himachal News

DNN श्रीनगर

03 अप्रैल प्रधानमंत्री  नरेन्द्र मोदी ने कहा कि जम्मू और कश्मीर सुंदर है और ट्यूलिप के मौसम में तो और भी ज्यादा खूबसूरत है।श्रीनगर के डल झील के निकट, ज़बरवान रेंज की तलहटी में स्थित ट्यूलिप गार्डन के खिलने के बारे में श्रीनगर जिला प्रशासन के ट्वीट थ्रेड के जवाब में, प्रधानमंत्री ने ट्वीट किया;”जम्मू और कश्मीर सुंदर है और ट्यूलिप के मौसम में तो और भी ज्यादा खूबसूरत है।

 

 

News Archives

Latest News