– सुजानपुर के विकास कार्यों को पहली किस्त से जारी किए 15 लाख 40 हजार
DNN सुजानपुर, 07 सितम्बर : सुजानपुर के विधायक राजेंद्र राणा ने अपने विधानसभा क्षेत्र के विभिन्न विकासात्मक कार्यों के लिए 15 लाख 40 हजार रूपए की पहली किस्त जारी की है, जिसमें ग्राम पंचायत कक्कड़ में सपर्क सडक़ छंब की मुरम्मत के लिए डेढ़ लाख रूपए और पुरली कुजाबल्ह सडक़ के लिए 3 लाख 25 हजार, जंदडू पंचायत में रास्ते की मुरम्मत के लिए 75 हजार रूपए, ग्राम पंचायत ठाणा धमडिय़ाना में रेलिंग के लिए 40 हजार रूपए, करोट पंचायत में महिला मंडल भवन की मुरम्मत के लिए 1 लाख रूपए, सिकांदर ग्राम पंचायत में 2 रास्तों के निर्माण के लिए 75 हज़ार और 1 लाख रुपए और वर्षाशालिका के निर्माण के लिए डेढ़ लाख रूपए, डेरा पंचायत में सडक़ निर्माण के लिए डेढ़ लाख, गवारडू ग्राम पंचायत में संपर्क सडक़ के लिए डेढ़ लाख, नगर परिषद सुजानपुर में नाले के तटीयकरण के लिए 25 हजार तथा देई का नौण पंचायत में रास्ते के निर्माण के लिए 2 लाख रूपए शामिल हैं। जारी प्रैस विज्ञप्ति में विधायक राजेंद्र राणा ने कहा कि सुजानपुर के विकास में किसी भी तरह की कमी आने नहीं दी जाएगी। उनका प्रयास है कि प्रत्येक गांव मे वह स्वयं पहुंचे तथा जनता के दुखदर्द का साथी बनें। उन्होंने जनता से भी दोहराते हुए आह्वान किया कि उन्होंने अपना जीवन जनसेवा के लिए समर्पित किया है, इसलिए लोग बेझिझक होकर अपनी समस्याएं उनसे मिलकर बताएं। इसलिए वह स्वयं पंचायतों व गांव-गांव का दौरा समय-समय पर कर रहे हैं। उनका प्रयास यही है कि विधानसभा क्षेत्र के अपने परिवार के हर सदस्य तक पहुंचकर व्यक्तिगत रूप से उनकी समस्या का समाधान करें।