छात्रों को हैरोइन सप्लाई करने पर मोहाली से सप्लायर गिरफ्तार

Crime Others Solan

DNN सोलन, 6 नवंबर

सोलन के एजुकेशन हब में हैरोइन सप्लाई करने के मामले में पुलिस ने 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। जांच के बाद पुलिस ने इस मामले में पंजाब के मोहाली से एक सप्लायर को भी गिरफ्तार किया है। एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि सोलन पुलिस की स्पेशल टीम द्वारा शिक्षण संस्थानों में चिट्टा तस्करों पर रखी जा रही है। इसी कड़ी निगरानी के चलते टीम को एक तस्करी के नेटवर्क का पता चला और इस मामले में पुलिस ने पंजाब के एक  मुख्य चिट्टा सप्लायर सहित 3 युवकों को गिरफ्तार किया है। सोलन में पत्रकार वार्ता के दौरान एएसपी योगेश रोल्टा ने बताया कि सोलन पुलिस की स्पेशल टीम ने ओछघाट में सुल्तानपुर सड़क के साथ की बिल्डिंग में दो आरोपी जिसमें गौरव सिंह निवासी मंडी और राहुल गुलेरिया निवासी सरकाघाट मंडी उम्र 21 साल को मादक पदार्थ की अवैध तरीके से खरीद फरोख्त करते पकड़ा है।  इनके कब्ज़े से क़रीब 6 ग्राम हैरोईन बरामद की गई। इस को लेकर पुलिस थाना सदर में मामला दर्ज किया गया। आरोपी गौरव यही साथ के एक निजी विश्वविद्यालय में शिक्षा ग्रहण कर रहा है जबकि आरोपी राहुल बीटेक कर चुका है। दोनो आरोपियों को गिरफ्तार करने के बाद इनसे पूछताछ की गई तो खुलासा हुआ कि यह 7 ग्राम चिट्टा 30000 रुपए में मोहाली से लेकर आए थे और इनके साथ आरोपी अनिकेत ठाकुर निवासी जुब्बल भी साथ में था। इसके बाद अनिकेत को भी गिरफ्तार किया गया है। यह आरोपी भी यही के निजी विश्वविद्यालय से शिक्षा ग्रहण कर रहा था। इसके बाद पुलिस ने इन छात्रों को चिट्टा सप्लाई करने वाले मुख्य तस्कर बलजीत सिंह उफ़र् बराड़ निवासी मोहाली को स्पेशल टीम द्वारा मोहाली से गिरफ्तार कर लिया गया है। रोल्टा ने बताया कि आरोपी से पूछताछ की जा रही है।

 

News Archives

Latest News