चामत-भडेच ग्राम पंचायत में गत् चार वर्षों में विभिन्न विकास कार्यों पर 26.50 लाख रूपये खर्च

Himachal News Others Solan

DNN सोलन

15 नम्बर स्वास्थ्य एवं परिवार कल्याण तथा आयुष मन्त्री डाॅ. राजीव सैजल ने कहा कि कसौली विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत चामत-भडेच में शीघ्र ही आयुर्वेदिक स्वास्थ्य केन्द्र के भवन का शिलान्यास किया जाएगा। इस निर्माण के लिए प्रथम किश्त के रूप में 25 लाख रूपये की राशि स्वीकृत की जा चुकी है। डाॅ. सैजल गत दिवस ग्राम पंचायत चामत-भडेच के दयारसी घाट स्थित श्री बिजेश्वर महादेव-देव दयारश मन्दिर परिसर में आयोजित यज्ञ में पूर्णाहुति के उपरान्त उपस्थित जनसमूह को सम्बोधित कर रहे थे।
डाॅ. सैजल ने कहा कि प्रदेश मंे सभी को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं प्रदान करने की दिशा मंें योजनाबद्ध कार्य किया जा रहा है। कोविड-19 संकट समय में भी प्रदेश सरकार ने यह सुनिश्चित बनाया है कि लोगों को आपात स्थिति में समय पर आॅक्सीजन उपलब्ध हो और कहीं भी दवाओं की कमी न रहेे। उन्होंने कहा कि जन सहयोग और चिकित्सकों, पैरा मेडिकल कर्मियों तथा कोरोना योद्धाओं के सक्रिय सहयोग से प्रदेश कोविड-19 टीकाकरण की प्रथम खुराक प्र्रदान करने का शत-प्रतिशत लक्ष्य प्राप्त कर चुका है तथा 24 नवम्बर, 2021 तक दूसरी खुराक प्रदाने करने के लक्ष्य को भी प्राप्त कर लिया जाएगा। उन्होंने सभी से आग्रह किया कि कोविड-19 से बचाव के लिए टीकाकरण करवाएं तथा सही प्रकार से मास्क पहनने, सोशल डिस्टेन्सिग बनाए रखने एवं बार-बार अपने हाथ साबुन या एल्कोहल युक्त सेनिटाईजर से साफ करने के नियम का पालन करें। उन्होने कहा कि चामत-भडेच ग्राम पंचायत में ही गत् चार वर्षों में 26.50 लाख रूपये विभिन्न विकास कार्यों पर व्यय किए जा चुके हैं। देवठी से चामत-भडेच तक तीन किलोमीटर लम्बे मार्ग को पक्का किया जा चुका है तथा शेष कार्य भी शीघ्र पूरा कर लिया जाएगा। उन्होने लोगों को आश्वासन दिलाया कि राजकीय माध्यमिक पाठशाला चामत-भडेच को स्तरोन्नत कर उच्च पाठशाला का दर्जा दिया जाएगा तथा स्थानीय पंचायत की सभी मांगों को चरणबद्ध तरीके से पूरा किया जाएगा।उन्होने प्रदेश विद्युत बोर्ड को नोहरा-खण्डोल गांव में 33 केवी का ट्रांसफार्मर लगाने के निर्देश भी दिए।इससे पूर्व ग्राम पंचायत चामत-भडेच के प्रधान गणेश दत्त शर्मा ने मुख्य अतिथि का स्वागत किया तथा क्षेत्र की समस्याओं से उन्हें अवगत करवाया। पूर्व उप-प्रधान इन्द्र दत्त शर्मा ने धन्यवाद किया।इस अवसर पर एपीएमसी सोलन के अध्यक्ष संजीव कश्यप, जिला परिषद सदस्य राजेन्द्र कुमार, बीडीसी सदस्य भानु व देवेन्द्र शर्मा, ग्राम पचांयत चामत भड़ेच के उप-प्रधान श्याम दत्त शर्मा, मुख्य चिकित्सा अधिकारी डा. राजन उप्पल, अधिशाषी अभियन्ता लोक निर्माण एम एल शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता जल शक्ति विभाग रवि कान्त शर्मा, अधिशाषी अभियन्ता विद्युत विभाग विकास गुप्ता, जिला आयुर्वेदिक अधिकारी डा. पुनम जरेट, बीडीओ सोलन रमेश शर्मा, भाजपा तथा भाजयुमो के अन्य पदाधिकारी एवं स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *