DNN सोलन (पूजा वर्मा) 31 मार्च
सोलन के चम्बाघाट में बस द्वारा स्कूटी चालक को टक्कर मार दी और मौके पर स्कूटी चालक की मौत हो गई। घटना की सूचना मिलने पर पुलिस मौके पर पहुंची औऱ मामल दर्ज करके जाँच शुरू कर दी है। एएसपी अशोक वर्मा ने इस मामले की पुष्टि की है। उन्होंने जानकारी दी कि चम्बाघाट स्तिथ कृषि विभाग के कार्यालय के पास HRTC बस व स्कूटी की टक्कर में स्कूटी चालक की मौत हो गई। स्कूटी चालक सोलन की तरफ आ रहे थे की वह रिकांगपिओ से चंडीगढ़ की और जा रही थी।बस की चपेट में आ गया । वही 108 कि मदद से मृतक के शव को क्षेत्रीय अस्पताल सोलन पोस्टमार्टम के लिए ले जाया गया। इस घटना में अर्की निवासी भूतराम (38) वर्षीय की मौत हो गई है। पुलिस ने मामले की जाँच कर रही है। इस हादसे में बस चालक की लापरवाही के कारण यह हादसा हुआ है।