Dnewsnetwork
हिमाचल प्रदेश के चंबा से दिल्ली जा रही एक वोल्वो बस सोमवार सुबह दुर्घटनाग्रस्त हो गई। इस सड़क हादसे में बस के चालक, परिचालक और करीब आधा दर्जन यात्रियों को चोटें आई हैं। हादसे का विवरण जानकारी के अनुसार, यह दुर्घटना सोमवार सुबह उस समय हुई जब बस चंबा-दिल्ली रूट पर अपनी मंजिल की ओर बढ़ रही थी। अचानक अनियंत्रित होकर बस दुर्घटनाग्रस्त हो गई। टक्कर इतनी जोरदार थी कि बस के अगले हिस्से को काफी नुकसान पहुँचा है। गनीमत रही कि हादसे में कोई जानी नुकसान नहीं हुआ, लेकिन आधा दर्जन सवारियों को गंभीर चोटें आई हैं।














