ग्रामीण स्तर तक खेल मैदानों को किया जा रहा विकसित: राजेन्द्र गर्ग

Bilaspur Politics

DNN बिलासपुर

31 जनवरी। प्रदेश सरकार खेलों को बढ़ावा देने के लिए हर संभव प्रयास कर रही है। ग्रामीण स्तर तक खेल मैदानों को विकसित किया जा रहा है, ताकि उभरती हुई खेल प्रतिभाओं को अपनी खेल प्रतिभा को निखारने के लिए एक उचित मंच मिल सके।  यह बात खाद्य एवं नागरिक आपूर्ती मंत्री राजेन्द्र गर्ग ने घुमारवीं विधान सभा क्षेत्र के अन्तर्गत लेठवीं में आयोजित क्रिकेट प्रतियोगिता के समापन कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए कही।
उन्होंने कहा कि प्रदेश में ऐसी खेल प्रतिभाएं भी हुई हैं जिन्होंने प्रदेश का नाम अन्तर्राष्ट्रीय स्तर पर रोशन किया है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में खिलाड़ियों को सरकारी नौकरियों में आरक्षण प्रदान किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि वर्तमान में युवा खेलों में भी अपना कैरियर बना रहे हैं और ऊंचे-ऊंचे पदों पर आसीन है।
उन्होंने युवा वर्ग से कहा कि खेलें हमारे जीवन का अभिन्न अंग होती है और इसे हमारा मानसिक, शारीरिक और बोद्धिक विकास सुनिश्चित होता है। उन्होंने कहा कि स्वस्थ और स्वच्छ समाज की कल्पना को साकार करने के लिए युवा पीड़ी का स्वस्थ होना अनिवार्य है।
उन्होंने का कि वर्तमान में देश और प्रदेश के सामने युवा वर्ग में नशे की लत एक बहुत बड़ी चुनौती है, जो कि युवा शक्ति को खोखली कर रही है। जिससे परिवार में भी काफी समस्याएं पैदा हो रही है। खेले ही युवा वर्ग को इस चुनौती से सही रास्ते पर ला सकती है। सकती है। उन्होंने कहा कि युवाओं को सही दिशा देने के लिए खेल मैदान अत्यंत प्रेरणादायी और कारगर सिद्ध हो रहे हैं। उन्होंने आमजन से आहवान किया कि नशे जैसी बुराई को समाज से दूर करने के लिए अपना बहुमुल्य सहयोग प्रदान करें ताकि देश का भविष्य स्वस्थ हो।
उन्होंने क्रिकेट आयोजन कल्ब को अपनी ऐच्छिक निधि से 10 हजार रूपए देने की घोषणा की तथा स्थानीय युवक मंडल की मुरम्मत करने का भी आश्वासन दिया।
इस मौके पर प्रधान नवल किशोर, बीडीसी सदस्य चमन शर्मा, कुलतार पटियाल,प्रताप सिंह, रमेश,प्रेम लाल, रत्ती राम, हंसराज के अतिरिक्त अन्य पदाधिकारी तथा ग्रामीण उप्स्थित रहे।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *