गोली चली…ये कैसा मामला उलझन में पुलिस

Crime Himachal News Solan

डीएनएन राजगढ़ (शर्मा)
सिरमौर जिला की राजगढ़ पुलिस के पास एक अनोखा मामला पहुंचा है। पुलिस ने मामला दर्ज करके छानबीन शुरू कर दी है। मामला कुछ ऐसा है कि एक व्यक्ति के हाथ पर चोट लगी और वह इलाज करवाने डाक्टरों के पास पहुंचा। घायल व्यक्ति का कहना है कि उसके हाथ पर चोट पेड़ से गिरने के कारण लगी है, जबकि उपचार कर रहे डाक्टरों ने पुलिस को जानकारी दी कि व्यक्ति के हाथ पर गोली लगी है। अब यह गोली कहां चली, कैसे चली इसकी जांच में पुलिस जुट गई है। पुलिस के पास यह पहला अनोखा मामला पहुंचा है। राजगढ़ थाना प्रभारी कंवर बलवंत सिंह ने बताया कि उनके फोन पर आईजीएमसी शिमला से सूचना मिली कि राजगढ़ क्षेत्र के ठडीधार का एक व्यक्ति इलाज के लिए वहां पहुंचा है और उसके हाथ में गोली लगने का निशान है। इस सूचना पर पुलिस ने राजगढ़ से एक टीम शिमला भेजी और घायल व्यक्ति का ब्यान दर्ज किया। मगर पुलिस को दिए ब्यान में घायल व्यक्ति ने बताया कि उसे चोट पेड़ पर से गिरने के कारण लगी है। दूसरी ओर उसका इलाज कर रहे डाक्टर का कहना है कि उसके हाथ में जो घाव है वह गोली का निशान है। थाना प्रभारी कंवर बंलवत सिंह ने बताया कि डाक्टरों की रिपोर्ट के बाद पुलिस ने हथियार अधिनियम के तहत मामला दर्ज करके आगामी छानबीन आरंभ कर दी है।

News Archives

Latest News