DNN धर्मशाला
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने कहा कि सोमवार को आठ कोरोना के संदिग्ध मामलों की रिपोर्ट नेगेटिव आई है इसमें सात लोग कोरोना पॉस्टिव के संपर्क में थे। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने के लिए जिला प्रशासन की ओर से कारगर कदम उठाए जा रहे हैं। लोगों की आवाजाही को पूर्णतयः अंकुश लगाया जा रहा है सीमांत क्षेत्रों में चौकसी बढ़ाई गई है और लोगों से घरों में ही रहने की हिदायतें दी जा रही हैं। उन्होंने कहा कि लोगों को खाद्य वस्तुओं की होम डिलीवरी के लिए प्लान तैयार किया जा रहा है ताकि कम से कम लोग आवश्यक खाद्य सामग्री खरीदने के लिए घर से बाहर निकलें। उन्होंने कहा कि घुमंतु परिवारों, मजदूरों को भी राशन उपलब्ध करवाने के लिए उपयुक्त कदम उठाए गए हैं।
जिला में आवश्यक खाद्य वस्तुओं की आपूर्ति:
उपायुक्त राकेश प्रजापति ने बताया कि 30 मार्च को कांगड़ा जिला में 23 गाड़ियां ब्रेड की, 350 सब्जियों के वाहन, 66 वाहन दूध के, 45 गाड़ियां रसोई गैस की, पेट्रोल डीजल की 6 वाहन तथा अनाज की 190 गाड़ियों मेडिसन की छह वाहनों द्वारा आपूर्ति की गई है। खाद्य निगम के गोदामों में दो महीने के राशन के भंडारण किया गया है इसके अतिरिक्त 25 ट्रक खाद्यान्नों की सप्लाई की गई है। गुरदासपुर, जलंधर, पठानकोट सब्जी मंडियों से भी सब्जियों की आपूर्ति हो रही है। खाद्य निगम पंजाब से 1100 मीट्रिक टन राशन की सप्लाई आना अभी बाकी है।
होम डिलीवरी की व्यवस्था:
उपायुक्त ने बताया कि कांगड़ा जिला के बैजनाथ, नगरोटा बगबां, कांगड़ा, पालमपुर में होम डिलीवरी सेवा आरंभ कर दी गई है तथा अन्य उपमंडल में भी होम डिलीवरी की व्यवस्था करने के लिए कारगर कदम उठाए जा रहे हैं।
झुग्गी झोंपड़ियां, गरीब लोगों को राशन वितरण:
उपायुक्त ने कहा कि जिला कांगड़ा में अब तक प्रशासन ने 18131 गरीब परिवारों को चिह्न्ति किया है जिसमें 6511 गरीब परिवारों ने राशन की डिमांड की थी तथा सभी 6511 परिवारों को सात से दस दिन का राशन उपलब्ध करवा दिया गया है। इसके साथ ही स्वैच्छिक संस्थाओं तथा आम नागरिकों से प्रशासन ने अपील की है कि वे अपने स्तर पर राशन वितरण के लिए घरों से बाहर नहीं निकलें अन्यथा कर्फ्यू तोड़ने की कानूनी कार्रवाई अमल में लाई जाएगी। जिसके पास भी अधिक मात्रा में राशन उपलबध है तथा दान करने का इच्छुक है तो उपमंडल प्रशासन के साथ संपर्क कर सकता है। जिला प्रशासन की वेबसाइट तथा फेसबुक पर सभी उपमंडलाधिकारियों के संपर्क नंबर उपलब्ध हैं।