कुल्लू ज़िला के बवेली स्थित नेचर पार्क मुररम्मत एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर इन्हें इस्तेमाल के लिए खोल दिया जाएगा

Himachal News Kullu Others

DNN कुल्लू

  14 फ़रवरी कुल्लू ज़िला के बवेली स्थित नेचर पार्क देश विदेश के  पर्यटकों के लिए आकर्षण का केन्द्र बन कर उभरा है।
व्यास नदी के किनारे स्थित बवेली नेचर पार्क को वन विभाग द्वारा पर्यटकों तथा स्थानीय लोगों के लिए अनेक सुविधाएं दी जा रही हैं यह जानकारी आज यहां परिक्षेत्र अधिकारी कुमारी एंजेल शर्मा ने दी।
उन्होंने कहा कि विभाग द्वारा स्थानीय स्वयं सहायता समूहों द्वारा तैयार किये गये विभिन्न उत्पादों के विक्रय के लिए यहां एक केंद्र भी खोला गया है जहां स्वयं सहायता समूहों के सदस्य अपने उत्पादों का विक्रय कर रहे हैं और यहां आने वाले पर्यटकों को भी एक ही छत के नीचे स्थानीय उत्पादों से रूबरू होने व खरीदने का अवसर मिल रहा है।
उन्होंने कहा कि स्थानीय लोगों व पर्यटकों की सुविधा केलिए यहां पुराने शौचालय की मुररम्मत की जा रही है ताकि पर्यटकों व स्थानीय लोगों को कठिनाई का सामना न करना पड़े।
उन्होंने कहा कि शौचालय की मुररम्मत एक सप्ताह के भीतर पूर्ण कर इन्हें इस्तेमाल के लिए खोल दिया जाएगा।

News Archives

Latest News