Dnewsnetwork
सोलन (Solan), 17 सितंबर : कंडाघाट में शराब के लिए बंद पड़े ठेके का ताला तोड़ने की कोशिश करने व बाद में उसमें आग लगाने के मामले में पुलिस ने दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है। आरोपियों से पुलिस पूछताछ कर रही है। एसपी गौरव सिहं ने बताया कि कंडाघाट पुलिस की टीम द्वारा मामलें में संलिप्त दोनों आरोपियों अनुज निवासी सोलन उम्र 19 वर्ष व किरण कुमार उम्र 19 निवासी कंडाघाट को गिरफ्तार किया गया है । गिरफ्तार दोनों आरोपियों को न्यायालय में पेश किया जाएगा। दोनों आरोपियों के पूर्व आपराधिक रिकार्ड की पड़ताल की जा रही है। मामले में जांच जारी है । उन्होंने बताया कि बलबीर सिंह ने पुलिस थाना कंडाघाट में रिपोर्ट दर्ज करवाई कि यह मनात इन्टरप्राईजेज में बतौर सर्कल हैड कार्यरत है। 13 सितंबर की रात्रि को दो अज्ञात युवकों ने चायल रोड कंडाघाट पर स्थित शराब के ठेके के शटर के ताले को तोड़ने की कोशिश की गई जब ताला नहीं टूटा तो ताले को आग लगाकर जलाने की कोशिश की गई जिससे शराब के ठेके में लगे काउंटर को कुछ नुकसान हुआ तथा शराब के ठेके के बाहर लगी रेट लिस्ट भी जल गई। उक्त आग को शराब वाली बिल्डिंग के मालिक ने समय रहते बुझा लिया। नहीं तो आग ज्यादा फेल सकती थी। पुलिस ने घटना को लेकर शिकायत के आधार पर मामला दर्ज किया। जांच के दौरान पुलिस थाना कंडाघाट पुलिस टीम ने मौके पर लगे सीसीटीवी कैमरों की फुटेज व अन्य तकनीकी साक्ष्यों का विश्लेषण करके मामले में संलिप्त आरोपियों की पहचान करके उन्हें गिरफ्तार किया है। मामले की जांच चल रही है।
