
नालागढ़ , 23 दिसंबर (श्वेता भारद्वाज )
सीमावर्ती राज्य पंजाब में आगामी विधानसभा चुनावों के दृष्टिगत एसडीएम रोपड़ गुरविंदर सिंह जोहल ने 23 दिसंबर को नालागढ़ प्रशासन के साथ एक बैठक की।एसडीएम नालागढ़ तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नालागढ़ अमित यादव के साथ आयोजित इस बैठक में रोपड़ निर्वाचन क्षेत्र में स्वतंत्र व निष्पक्ष विधानसभा चुनाव करवाए जाने के दृष्टिगत महत्वपूर्ण चर्चा की गई।

बैठक के विषय में विस्तृत जानकारी देते हुए एसडीएम नालागढ़ महेंद्र पाल गुर्जर ने बताया कि क्योंकि रोपड़ निर्वाचन क्षेत्र की सीमाएं नालागढ़ क्षेत्र के साथ जुड़ी हुई हैं इसलिए निर्वाचन आयोग के दिशा निर्देशानुसार स्वतंत्र एवं निष्पक्ष चुनाव करवाने के उद्देश्य से नालागढ़ क्षेत्र में भी कानून व्यवस्था के अतिरिक्त निर्वाचन से संबंधित विभिन्न व्यवस्थाओं के सुनिश्चित किए जाने वारे इस बैठक में विस्तृत चर्चा की गई। एसडीएम नालागढ़ तथा अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नालागढ़ ने एसडीएम रोपड़ को आश्वस्त किया पंजाब विधानसभा चुनाव से संबंधित सभी विषयों वारे नालागढ़ प्रशासन की ओर से उन्हें हर संभव सहयोग किया जाएगा।