एन॰एस॰एस॰ वॉलंटियर्स ने स्वच्छता और वृक्षारोपण अभियान में लिया भाग, पंचायती राज व्यवस्था के बारे में जाना

Others Politics Solan

DNN नौणी

डॉ. यशवंत सिंह परमार औदयानिकी एवं वानिकी विश्वविद्यालयनौणी में एक सप्ताह तक चलने वाला एनएस॰एस विशेष शिविर आयोजित किया गयाजिसमें बागवानी महाविद्यालय के 100 से अधिक वॉलंटियर्स ने भाग लिया। उद्घाटन सत्र के दौरान बागवानी महाविद्यालय के डीन डॉ. मनीष शर्मा ने एनएस॰एस॰ गतिविधियों के महत्व पर जोर दिया।

डॉ. मीनू गुप्ता ने एनएस॰एस॰ शिविर के बारे में एक ओरिएंटेशन व्याख्यान दियाजिसके बाद विश्वविद्यालय परिसर में प्लास्टिक कचरा संग्रहण और जागरूकता अभियान चलाया गया। इसके अतिरिक्तराष्ट्र निर्माण में युवाओं की भूमिका विषय पर एक परिचर्चा का भी आयोजन किया गया।

शिविर के दौरानवॉलंटियर्स ने वन महोत्सव गतिविधि में भाग लिया और नौणी पंचायत में ग्रेविया प्रजाति और व्हिस्परिंग विलो के पौधे लगाए। उन्होंने विश्वविद्यालय की सीमा और ओछघाट से नौणी तक सड़क पर सफाई अभियान भी चलाया। नौणी पंचायत से औद्यानिकी महाविद्यालय और शमरोड़ स्कूल तक नशा के दुष्प्रभाव पर जागरूकता रैली निकाली गई। वृक्षारोपण गतिविधियाँ विश्वविद्यालय परिसर में आयोजित की गईजहाँ वॉलंटियर्स ने ग्रेविया प्रजाति और सिल्वर ओक के पेड़ लगाए। समाज सुधारक सत्यन ने जीवन में स्वच्छता की भूमिका विषय पर व्याख्यान दिया।

शिविर में विद्यार्थियों को पंचायती राज व्यवस्था के बारे में भी जानने का अवसर मिला। इसमें नौणी पंचायत का दौरा शामिल थाजहां उन्होंने पंचायत प्रधान मदन हिमाचली और अन्य पंचायत प्रतिनिधियों के साथ बातचीत की। वॉलंटियर्स ने ग्राम सभा की कार्यवाही भी देखी। इसके अतिरिक्त नौणी पंचायत के अंतर्गत अनुरंगाह और नौणी मझगांव गांवों में जल स्रोतों की सफाई की और प्लास्टिक कचरा एकत्र किया।

News Archives

Latest News