DNN नालागढ़
06 अप्रैल: नालागढ़ के वार्ड नं. 7 स्थित शॉपिंग कॉम्प्लेक्स के दुकानदारों ने यहां डंप की जा रही गार्बेज से तंग आकर आज एसडीएम दिव्यांशु सिंगल से मिलकर ज्ञापन सौंपा । इसमें कॉम्प्लेक्स में नगर परिषद द्वारा गार्बेज को डंप को यहां से हटाने का आग्रह किया है। इस कारण यह मक्खी मच्छर पनप रहे है और बदबू फैली रहती है जिस कारण यहां पर ग्राहक भी नहीं आते। आगे गर्मियां आ रही हैं और बीमारी फैलने का खतरा बना हुआ है।
इससे पहले भी दुकानदार नगर परिषद से कई बार इसे यहां से हटाने की गुहार लगा चुके है लेकिन नगर परिषद के कान पर जूं तक नहीं रेंगी। ज्ञापन में एसडीएम से अनुरोध किया गया है कि इस गंदगी को हटवाने के लिए आवश्यक कदम उठाएं । अगर एक सप्ताह के भीतर गंदगी साफ नहीं हुई तो सभी दुकानदार एसडीएम कार्यालय के बाहर धरना देंगे। ज्ञापन पर हस्ताक्षर करने वालों में मनोहर पाल, यशपाल शर्मा, सेवा सिंह, नेहा, सतनाम सिंह अरविंद, संदीप, आशु आदि शामिल हैं।