उत्तराखण्ड भातृ मण्डल सोलन द्वारा रजत जयंती समारोह का आयोजित

Others Politics Solan

Dnewsnetwork
साेलन, 9 नवंबर  : उत्तराखण्ड भातृ मण्डल सोलन द्वारा उत्तराखण्ड स्थापना दिवस की रजत जयंती समारोह का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम में सबसे पहले उत्तराखंड आंदोलन के दौरान अपने प्राण निछावर करने वाले शहीदों को श्रद्धांजलि अर्पित की गई। उसके बाद महिला मण्डल के द्वारा भजन कीर्तन का आयोजन किया गया। सभा में उपस्थित सदस्यों ने इस अवसर पर अपने उद्‌गार व्यक्त किए और उत्तराखंड, हिमाचल एवं समस्त भारत वर्ष की सुख समृद्धि की कामना की।

इस कार्यक्रम की अध्यक्षता भातृ मण्डल के अध्यक्ष विनोद थपलियाल ने की। इस कार्यक्रम में नीलकंठ, कृष्ण कुमार शर्मा, पदम वडोला, सूर्यकान्त ममगाई, राजश्री बिजलवाण, भरत सिंह रावत, पूरण सिंह रावत, मधु डबराल, सुशोला जोशी, निर्मला विजल्वाण, स्वर्णलता डोबरियाल, गणेश चमोली, गिरधारी चमोली, महेश पटवाल, सुनील बडवाल, मोहन जोशी, अर्चना शर्मा, आदि उपस्थित रहे।

News Archives

Latest News