आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई के लिए वाहनों को मिलेंगे ई- कर्फ्यू पास

Chamba Others

DNN चंबा

कोरोना वायरस संक्रमण के चलते लगाए गए लॉक  डाउन के दौरान आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई के लिए वाहनों के कर्फ्यू पास प्राप्त करने के लिए जिला प्रशासन ने ऑनलाइन व्यवस्था बना दी है।  इस व्यवस्था के तहत  आवश्यक वस्तुओं की ढुलाई करने वाले वाहनों के वाहन मालिक अपना आवेदन पत्र ऑनलाइन भेजेंगे और उन्हें अनुमति भी ऑनलाइन तरीके से भेज दी जाएगी।  जिला प्रशासन ने ई -पास की यह व्यवस्था इसलिए बनाई है ताकि लोगों की अनावश्यक आवाजाही कार्यालयों में ना रहे और उन्हें घर बैठे ही आवश्यक अनुमति प्राप्त हो सके।  उपायुक्त कार्यालय में कार्यरत तिलक राज (मोबाइल नंबर 94184- 25634), पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सनी कुमार( मोबाइल नंबर 98167 -90918), एसडीएम कार्यालय चंबा के जगदीप (मोबाइल नंबर 94181-92467), एसडीएम भटियात कार्यालय के  अशोक मोबाइल नंबर (94185- 12399), एसडीएम भरमौर कार्यालय के मारुत बक्शी (मोबाइल नंबर 98169-10043, एसडीएम डलहौजी कार्यालय के अरुण कुमार (मोबाइल नंबर 97363- 00065),एसडीएम चुराह कार्यालय के सनी मोबाइल नंबर 88942- 08787 जबकि एसडीएम सलूनी कार्यालय के अंकित चौहान (मोबाइल नंबर 94180- 62049 पर व्हाट्सएप के माध्यम से आवेदन भेजा जा सकता है। इसके अलावा इन कार्यालयों के आधिकारिक ईमेल पते पर भी आवेदन भेजे जा सकते हैं।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *