DNN बद्दी (रेखा शर्मा)
26 अक्तूबर। पुलिस थाना बद्दी के तहत अक्कांवाली में एलकेम कंपनी के समीप एक आल्टो और मारूती कार में टक्कर हो गई। हादसे में आल्टो कार में सवार महिला के सिर पर गंभीर चोट आई। जिसे सीएचसी बद्दी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया। पुलिस ने मारूती कार चालक के खिलाफ लापरवाही और तेज रफ्तारी से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
पुलिस थाना बद्दी में दर्ज ब्यान में हिम्मत सिंह पुत्र आत्मा राम निवासी गांव बाडग़ोदाम, तहसील कालका पंचकूला ने बताया कि वह अपने निजी काम से नालागढ़ से वापिस आ रहे थे। तभी अक्कांवाली में एलकेम कंपनी के समीप एक मारूती कार ने तेज रफ्तारी में गल्त दिशा से आकर इसकी आल्टो कार को जोरदार टक्कर मार दी। हादसे में इसकी माता मनीषा के सिर पर गंभीर चोट आई। जिन्हें सीएचसी बद्दी में प्राथमिक उपचार के बाद चिकित्सकों ने पीजीआई रेफर कर दिया।
डीएसपी बद्दी नवदीप सिंह ने बताया कि पुलिस ने मारूती कार चालक के खिलाफ लापरवाही व तेज रफ्तारी से वाहन चलाने का मामला दर्ज करके आगामी कार्रवाई आरंभ कर दी है।
