आईटीआई ऊना में कैम्पस इंटरव्यू 14 मार्च को

Himachal News Others Una
DNN ऊना
7 मार्च – गुडगांव स्थित मैसर्ज एकता एंटरप्राइसिस द्वारा आईटीआई ऊना में 14 मार्च को प्रातः 9 बजे से लिवगार्ड बैटरीज़ प्राईवेट लिमिटेड मुबारिकपुर तथा सोलन के लिए कैंपस इंटरव्यू का आयोजन किया जा रहा है। इसमें इलैक्ट्रिकल, इलैक्ट्राॅनिक, टरनर, मोटर मकैनिक तथा फिटर ग्रेड के अभ्यार्थी भाग ले सकते हैं। यह जानकारी औद्योगिक प्रशिक्षण संस्थान, ऊना के प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह ने दी।
उन्होंने बताया कि कैंपस इंटरव्यू में कंपनी द्वारा सर्वप्रथम लिखित परीक्षा ली जाएगी तथा लिखित परीक्षा में सफल अभ्यार्थियों का व्यक्गित साक्षात्कार लिया जाएगा। चयनित अभ्यार्थियों को कंपनी द्वारा प्रथम वर्ष के दौरान बतौर वेतन व अन्य सुविधाओं सहित 13689/- रुपये देय होंगे। उन्होंने बताया कि इच्छुक अभ्यार्थी मैट्रिक, 10$2 तथा आईटीआई की अंक विवरणिकाओं व हिमाचली बोनाफाईड प्रमाण पत्रों की सत्यापित दो-दो छायाप्रतियों तथा दो पासपोर्ट साईज रंगीन फोटो सहित कैंपस इंटरव्यू में भाग ले सकते हैं। इसके अलावा आधार कार्ड साथ लाना अनिवार्य होगा। 

News Archives

Latest News