DNN अर्की
सोलन जिला के अर्की में भी भूस्खलन होने के कारण दो लोगों की मौत हो गई इसमें एक 14 वर्षीय बच्चा शामिल हैं। घटना की सूचना मिलने के बाद अर्की प्रशासन की टीम मौके के लिए रवाना हो गई है। एसडीएम अर्की यादवेंद्र पाल ने मामले की पुष्टि करते हुए जानकारी दी कि घटना ग्राम पंचायत बालेरा के चलोग में घटना घाटी है। जहां पर एक मकान के ऊपर भूस्खलन होने के कारण तीन लोगों के उसके अंदर दबे होने की सूचना मिली थी। मौके पर से 14 वर्षीय यादव व 21 वर्षीय तमन्ना का शव बरामद हुआ है मौके पर राहत कार्य चल हुआ है।