अर्की में कागजों में 3 दिनों में बना दिया बास्केट बाल कोर्ट व ओपन एयर जिम अब हुई FIR

Crime Others Solan

DNN सोलन, 11 फरवरी जिला के अर्की कालेज में बास्केट बाल कोर्ट व ओपन एयर जिम को लेकर करीब 11,81,950 रुपए के गबन का मामला सामने आया है। इस मामले को लेकर एक शिकायत के आधार पर अर्की पुलिस ने मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है। एसपी गौरव सिहं ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि प्राचार्य राजकीय महाविद्यालय अर्की जिला सोलन के ब्यान पर यह मामला दर्ज किया गया है। पुलिस ने जानकारी दी कि प्राचार्य ने ब्यान में बताया कि यह राजकीय महाविद्यालय अर्की में अगस्त 2023 से बतौर प्राचार्य कार्यरत हैं।

प्राचार्य पद संभालने पर इन्होंने पाया कि राजकीय महाविद्यालय में सत्र 2021-22 में राजकीय महाविद्यालय अर्की को उत्कृष्ट महाविद्यालय बनाया गया जिसके लिए सरकार की तरफ से एक करोड़ रुपये की राशि स्वीकृत हुई थी । जिसे कालेज के विकास के लिए खर्च किया गया। कालेज रिकार्ड के अनुसार एक करोड़ रुपये में से 8,81,950 रुपए का खर्च बास्केट बाल कोर्ट बनाने के लिए किया गया इसके अलावा 3,00,000 रुपए का खर्च ओपन एयर जिम बनाने में खर्च किया गया है। कुल 11,81,950 रुपए कि धनराशि ठेकेदार एमएस नंदन कान्ट्रैक्टरस सप्लायर मण्डी हिमाचल प्रदेश को दिनांक 19 मार्च 2022 को ट्रेजरी अर्की के द्वारा बिल पास होने पर भुगतान की गई है । जबकि आज तक अर्की कालेज कैम्पस में न तो बास्केट बाल कोर्ट बना है और न ही ओपन एयर जिम बना है। इस काम को पुरा करने के बाद उपरोक्त धनराशि को देने की सिफारिश 8 मार्च 2022 को कमेटी द्वारा की गई थी। इस कमेटी में दिनेश सिंह कवंर, रमेश , प्रेम पाल , रवि राम , मुनीष कुमार , आदर्श शर्मा , राजेश्वर शर्मा सदस्य कर्लक थे तथा इस दौरान कालेज के कार्यकारी प्रचार्या कम डीडीओ डा जगदीश चन्द शर्मा एसोसिएट प्राफेसर संस्कृत थे । जबिक सुप्रीटेंडेंट ग्रेड 2 चमन लाल के द्वारा ट्रांजेक्शन की गई है । बास्केट बाल कोर्ट को बनाने के लिए 22 फरवरी को बिडींग की गई । जिसमें पांच कंपनियों ने बिडींग में भाग लिया था। चार कंपनियों को बिना किसी कारण अयोग्य घोषित कर दिया गया और अकेले एमएस नंदन कान्ट्रैक्टरस सप्लायर मण्डी को योग्य घोषित किया । 9 मार्च 2022 को यह करार दे दिया गया और 12 मार्च 2022 को नंदन ठेकेदार को काम पुरा होने का सर्टिफिकेट जारी कर दिया गया जबकि न तो 12 मार्च तक बास्केट बाल कोर्ट बना था और न ही ओपन एयर जिम बना था । इस सर्टिफिकेट के आधार पर 16 मार्च 2022 को इस कार्य का बिल सब-ट्रेजरी अर्की को प्रस्तुत किया गया और 19 मार्च 2022 को पास हो गया तथा यह 11,81,950 रुपए की धनराशी नंदन ठेकेदार के खाता में ट्रांसफर हो गए । इस पर पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

News Archives

Latest News