सड़क मार्ग 14 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक वाहनों की आवाजाही के लिए रहेगी बंद

Bilaspur Himachal News Others

DNN बिलासपुर

22 दिसम्बर। जिला दण्डाधिकारी पंकज राय ने मोटर वाहन अधिनियम 1988 की धारा 115 के तहत प्रदत शक्तियों का प्रयोग करते हुए आदेश जारी किए है कि कोट से कंजयान वाया दसमल सड़क के मुरम्मत के कार्य के कारण वाहनों की आवाजाही के लिए 14 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक बंद रहेगी। उन्होंने बताया कि कोट से कंजयान वाया दसमल सड़क का प्रयोग करने वाले वाहन चालक 14 दिसम्बर से 31 दिसम्बर तक वैकल्पिक मार्ग के तौर पर लदरौर से हटवाड़ वाया घण्डालवीं सड़क मार्ग का प्रयोग कर सकते है।

News Archives

Latest News