सोलन में लगाया गया शहीदों की याद में रक्तदान शिविर

Others Solan

DNN सोलन(मोहन ठाकुर)
23 मार्च। जिला सोलन में शहीद दिवस के अवसर पर बुधवार को डीवाईएफआई और एसएफआई ने मिलकर रक्तदान शिविर का आयोजन किया। रक्तदान का मकसद शहीदों को याद करते हुए मानवता का सन्देश देना था। इस दौरान लगभग 70 यूनिट रक्त इकठ्ठा करने का टारगेट रखा गया था। जिसमे सभी कायकर्ताओं व लोगो ने मिलकर अंजाम दिया।

ज्यादा जानकारी देते हुए डीवाईएफआई के जिला संयोजक राकेश कुमार ने बताया कि जिस तरह भगत सिंह, राजगुरु और सुखदेव सहित सभी लोगो ने देश की आज़ादी के लिए अपनी जानें गंवाई थी उन्हें याद किया जा रहा है। साथ ही इस रक्तदान शिविर के माध्यम से मानवता के लिए किए गए उस बलिदान को याद दिलाते हुए इस रक्तदान के माध्यम से सभी को मानवता का सन्देश दिया जा रहा है। इसके अलावा राजनीतिक लोग जनता के बीच में जो द्वेष पैदा कर रहे हैं, उसे मानवता की विचारधारा से ही ख़त्म किया जा सकता है। साथ ही एक बुक स्टॉल भी लगाया गया था जिसमें शहीदों की जिवनी पर बहुत सी बुक रखी गई थी।
राकेश कुमार ने यह भी बताया कि रक्तदान को महादान कहा जाता है। इस दौरान उन्होंने लोगो से अपील भी की सभी लोग इस रक्तदान शिविर में आये और जहां भी रक्तदान किया जाता हो उसमे शामिल हों ताकि ज़रुरत के समय खून की कमी से किसी की मृत्यु न हो। और साथ ही उन्होंने बताया की समय समय पर इस तरह के अयोजन करते रहते है।

News Archives

Latest News