सोलन में ग्रैंड पेरेन्ट्स- डे का आयोजन

Others Solan

DNN सोलन

यूरो किड्स (कोटला नाला) में ग्रैंड पेरेन्ट्स- डे का आयोजन किया गया। इस आयोजन के तहत स्कूल में सभी दादा दादी या नाना नानी को आमंत्रित ग्रैंड पेरेन्ट्स का आगमन पर तिलक लगा कर स्वागत किया गया । ग्रांड पेरेन्ट्स के स्कूल के बच्चों ने सम्मान में ही बहुत सुन्दर मनमोहक रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत किये। व
ग्रांड पेरेट्स की कई प्रकार की प्रतियोगितायें करवाई गई जिसमे अनाया, हितेशी, परिनीती, नमन, आशिया वैभव, गूजूल के ग्रांड पेरेन्टस’ विजेता रहे, सभी विजेताओं को पुरस्कार से सम्मानित किया गया स्कूल की प्रिंसिपल मिसेज सीमा वहल ने कहा कि ग्रांड पेरेन्टस व बच्चों का भावनात्मक सम्बन्ध होता है जिसे बरकरार रखने के लिये इस तरह के कार्यक्रम का आयोजन किया जाता है, बच्चों को शिक्षा के साथ साथ संस्कारिक शिक्षा प्रदान करना यूरो किड्स का मुख्य उद्देश्य है, अन्त में स्कूल के डायरेक्टर मि. शोभित बहल ने सभी आये हुये अभिभावको का व पूरे स्टाफ कर्मचारियों का धन्यवाद किया, जिनके सौजन्य से व यह कार्यक्रम सफल रहा। सारा कार्यक्रम निः शोभित बहल Euro Kids, Solan की देखरेख में सम्पन्न हुआ।

News Archives

Latest News