DNN सोलन ब्यूरो
29 दिसंबर। जिला सोलन में मंगलवार को 25 कोरोना पॉजिटिव मामले आए हैं। इनमें से 21 मामले सोलन शहर के हैं, जबकि अर्की क्षेत्र के दो मामले व दो मामले कंडाघाट क्षेत्र के हैं। इसकी पुष्टि जिला स्वास्थ्य अधिकारी डा. मुक्ता रस्तोगी ने की है।
उन्होंने बताया कि जिला सोलन से 599 सैम्पलों की जांच की गई। इन सैंपल में से 280 सैंपल की जांच सीआरआई कसौली में की गई है, जिनमें से 16 सैंपल पॉजिटिव व 249 सैंपल नेगेटिव आए है। हालांकि, अभी 15 सैंपल अंडर प्रोसेस चलें हुए हैं। सोलन में 02 सैंपल की जांच एमएमयू अस्पताल में की गई है। यह सैम्पल भी अंडर प्रोसेस चले हुए है। इसी तरह जिला सोलन में रैपिड एंटीजन टेस्ट के माध्यम से 318 सैंपल की जांच की गई, जिनमे से 09 सैंपल पॉजिटिव व 308 सैंपलओं की रिपोर्ट नेगेटिव आई है। मंगलवार को आए कोरोना पॉजिटिव मामलों में 19 पुरुष व 06 महिलाएं हैं। कैटेगरी के अनुसार आईएलआई कैटेगरी में 17 मामले, डायरेक्ट कांटेक्ट 04, वालंटियर 01, ट्रेवलर्स 02 व फ्लू का 01 मामला है
