सिरमौर में जांच टीम के सामने ही शिकायतकर्ता पर हमला मामला दर्ज

Crime Himachal News Sirmaur

DNN नाहन।

सिरमौर जिला की एक पंचायत के एक वार्ड सहित सहित दो लोगों पर विकास कार्यों में अनियमितताओं की जांच करने पहुंची जांच टीम के सामने ही शिकायतकर्ता पर जानलेवा हमला करने का मामला सामने आया है। मामला शिलाई विकास खंड की ग्राम पंचायत लाणी-बोहराड का है। इस हमले में शिकायतकर्ता बुरी तरह से घायल हो गया, जिसका शिलाई अस्पताल में ईलाज चल रहा है। पुलिस ने तीनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
जानकारी के अनुसार पंचायत के विकास कार्य में सरकारी सीमेंट बेचने और फर्जी मस्ट्रोल तैयार करने का है, जिसकी शिकायत प्रदीप कुमार ने डीसी सिरमौर से की थी। इसी के तहत नाहन के डीआरडीए कार्यालय से टीम मौके पर जांच करने के लिए पहुंची थी। आरोप है कि जब टीम पंचायत के एक वार्ड में निर्माणाधीन पक्की गली का निरीक्षण कर रही थी, तो इसी बीच प्रदीप पर हमला कर दिया गया। मारपीट के आरोप स्थानीय वार्ड सदस्य सहित तीन लोगों पर लगे हैं।
शिकायतकर्ता प्रदीप कुमार ने पुलिस को बताया कि जांच टीम निर्माणाधीन पक्की गली का निरीक्षण कर रही थी, तो इसी बीच स्थानीय वार्ड सदस्य के चाचा ने तेजधार हथियार से उस पर हमला कर दिया। वहीं वार्ड सदस्य व एक अन्य व्यक्ति ने उस पर लाठी से वार किया। यहीं नहीं उसे जातिसूचक शब्द कहने के साथ-साथ जान से मारने की धमकी भी दी। प्रदीप के अनुसार वह बड़ी मुश्किल से मौके से भागकर किसी तरह पुलिस चैकी रोहनाट पहुंचा और मामले में शिकायत दर्ज करवाई।
दूसरी तरफ शिलाई पुलिस थाना के एस.एच.ओ. प्रीतम सिंह ने मामले की पुष्टि करते हुए बताया कि शिकायत के आधार पर पुलिस ने आई.पी.सी. की धारा 241, 323, 504, 506, 34 और एट्रोसिटी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया है। पुलिस मामले की गहनता से तफ्तीश कर रही है।

News Archives

Latest News