सिरमौर पुलिस के पीओ सेल ने दबोचा उद्घोषित अपराधी

Crime Himachal News

DNN नाहन

19 अक्तूबर। सिरमौर पुलिस ने पीओ सेल ने एक उद्घोषित अपराधी को दबोचने में सफलता हासिल की है। आरोपी को पुलिस ने उत्तरप्रदेश के गांव लोधी, डाकघर मिर्जापुर, जिला सहारनपुर से गिरफ्तार किया है। आरोपी पिछले 11 साल से पशु क्रूरता मामले में फरार चल रहा था। आरोपी के खिलाफ पुलिस थाना पांवटा साहिब में 2010 में पशु क्रूरता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया था। इसके बाद आरोपी फरार चल रहा था। सिरमौर पुलिस की पीओ सेल की टीम आरोपी की धर पकड़ में जुटी थी। इस बीच मंगलवार को पीओ सेल के सदस्य इरफान व नरदेव सिंह ने आरोपी को बेहट से गिरफ्तार कर लिया। मामले की पुष्टि एसपी सिरमौर ओमापति जमवाल ने की है। उन्होंने बताया कि इस मामले में आगामी कार्रवाई की जा रही है।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *