DNN नाहन
04दिसम्बर। सिरमौर जिला मुख्यालय नाहन में न केवल आम उपभोक्ता बल्कि सरकारी विभाग भी समय पर बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। नतीजतन बिजली बोर्ड की करोड़ों रूपए की लेनदारी हो गई है। ऐसे में अब बिजली बोर्ड काफी समय से बिजली बिलों की लंबित अदायगी को लेकर सख्त कार्रवाई करने का मन बना चुका है।दरअसल बिजली बोर्ड की मानें तो नाहन सर्कल में जहां घरेलू उपभोक्ताओं पर करीब 2 करोड़ रूपए बिजली बिलों की अदायगी लंबित है, तो वहीं व्यवसायिक उपभोक्ताओं से भी करीब 1 करोड़ रूपए की राशि वसूलनी शेष है। यही नहीं सरकारी विभाग भी समय पर बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं। जल शक्ति विभाग पर ही बिजली बिल की करीब 4 करोड़ रूपए की राशि बकाया है। वहीं नाहन नगर परिषद पर स्ट्रीट लाइटों की एवज में तकरीबन 96 लाख बिजली बिल की देनदारी है, जोकि जल्द ही 1 करोड़ का आंकड़ा पार कर सकती है। बिजली बोर्ड अब ऐसे उपभोक्ताओं के खिलाफ लोक अदालत में भी जाने का मन बना चुका है, जोकि काफी लंबे अरसे से बिजली के बिल जमा नहीं करवा रहे हैं।बिजली बोर्ड के नाहन स्थित एक्सईएन राहुल राणा ने बताया कि काफी समय से बहुत से उपभोक्ता समय पर बिजली बिलों का भुगतान नहीं कर रहे है। करीब 8 करोड़ रूपए की राशि बिजली बिलों की लंबित है, जिसमें जल शक्ति विभाग व नगर परिषद नाहन भी शामिल है। उन्होंने घरेलू व व्यवसायिक उपभोक्ताओं से जल्द से जल्द लंबित बिजली बिलों को जमा करवाने का आग्रह किया है। साथ ही स्पष्ट शब्दों में कहा कि नोटिस भेजे जा रहे हैं। 15 दिनों के बाद सीधे ऐसे उपभोक्ताओं के बिजली के कनेक्शन काट दिए जाएंगे। एक्सईएन राणा ने यह भी बताया कि करीब 200 उपभोक्ता ऐसे हैं, जो लंबे अरसे से बिल जमा नहीं करवा रहे है, जिनके मामले लोक अदालत में ले जाए जाएंगे। राहुल राणा, एक्सईएन, बिजली बोर्ड नाहन कुल मिलाकर अब बिजली ने ऐसे उपभोक्ताओं के साथ सख्ती से निपटने का मन बना लिया है, जोकि नियमों को दरकिनार कर लंबे समय से बिजली के बिलों की अदायगी पर कुंडली जमाए बैठे हैं। अब देखना यह होगा कि कब तक विभाग की करोड़ों की इस लेनदारी की रिकवरी हो पाती है।