मेरा रंग दे बसंती चोला सेदी भगत सिंह, सुखदेव, राजगुरु को श्रद्धांजलि 

Himachal News Others Una
DNN ऊना

24 मार्च। शहीद भगत सिंहराजगुरु व सुखदेव के शहादत दिवस पर ऊना मुख्यालय पर शहीदी दिवस का आयोजन किया गया। ऊना जनहित मोर्चा व भाषा एवं संस्कृति विभाग के संयुक्त तत्वाधान में आयोजित इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यातिथि जिलाधीश राघव शर्मा ने हिस्सा लियाजबकि नगर परिषद ऊना की अध्यक्षा पुष्पा देवी ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की। वहीं श्री राम लीला कमेटी के अध्यक्ष अविनाश कपिला, शिव सेना के अध्यक्ष शिव दत्त वशिष्ठरेलवे बोर्ड की पीएससी कमेटी के पूर्व सदस्य हरि ओम भनोट व  पार्षद उर्मिला चौधरी कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि उपस्थित रहे। कार्यक्रम में जिलाधीश राघव शर्मा ने कहा कि देश के महान सपूतों से हम सब को प्रेरणा लेनी चाहिए। उन्होंने कहा कि युवा अवस्था में अपनी जान देकर आजादी का जो अलख भगत सिंह और उनके साथियों ने जगाया। उसी का परिणाम आगे चलकर देश की आजादी में रहा। उन्होंने कहा कि महापुरूषों से प्रेरणा लेना ही हम सब का उद्देश्य है। इसी पर चल कर हम बेहतर समाज व राष्ट्र का निर्माण कर सकते हैं।

इस अवसर पर ऊना जनहित मोर्चा के चेयरमैन हरिओम गुप्ता ने जिलाधीश राघव शर्मा अतिथियों का स्वागत किया। उन्होंने कहा कि हम सबको देश के महान सपूतों को याद करते हुए उनकी जीवनी को घर-घर में बच्चों को पढ़ानी चाहिएताकि नई पीढ़ी जान सके कि देश की आजादी में किन-किन का योगदान है। वहीं ऊना जनहित मोर्चा के अध्यक्ष राजीव भनोट ने कहा कि भविष्य में भी इस प्रकार के आयोजन किए जाएंगे। उन्होंने कलाकारों द्वारा दी गई प्रस्तुतियों को सराहा। उन्होंने कहा कि आज के कार्यक्रम को देश भक्ति के रंग में रंगने के लिए कलाकार बधाई के पात्र हैं और हम सबको शहीदों के साथ जोड़ने का काम गीतों से कलाकारों ने किया। सभी ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु व सुखदेव के चित्र पर पुष्प चढ़ाकर श्रद्धांजलि अर्पित की। इससे पहले कलाकारों ने हर कर्म अपना करेंगे ए वतन तेरे लिएमेरा रंग दे बसंती चोलातेरी मिट्टी में मिल जाऊंमेरे देश प्रेमियोंजो निभाया हमने मरकर वो हमारा फर्ज थाजलवा-जलवा सहित अन्य गीत गाकर माहौल को देशभक्तिमय कर दिया। इस अवसर पर संजीव लवलीगुरप्रीत गुप्पीसुरम सिंहअमित भारद्वाजअक्षित शर्माअमृत कौर गीतशेखरबादलबबीताअनुराधाअजय माहीअरविंद सूर्य ,रोहन ,सुनिधि ने बेहतर प्रस्तुतियां दी।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *