DNN ऊना
15 मार्च। हिमाचल में सड़क हादसे कम होने का नाम नहीं ले रहे हैं। ऊना ज़िला में सोमवार को देर रात्रि चरतगड में फ़तेहपुर की और से आ रही दो बाइक में आपस में टक्कर हो गई। इस हादसे में एक बाइक पर सवार अभिषेक व दूसरी बाईक पर सवार चेतन शर्मा , धुलबी देवी निवासी बढोलिया घायल हुए हैं। स्थनीय लोगों की मदद से तीनों को क्षेत्रीय अस्पताल ऊना पहुंचाया गया। जहां पर अभिषेक कुमार को मृतक घोषित कर दिया गया। एएसपी प्रवीण धीमान ने बताया कि पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जांच शुरू कर दी है। वहीं पुलिस ने मामला दर्ज कर आगमी कार्रवाई शुरू कर दी है।
