DNN नाहन
27 दिसंबर। उत्तराखंड व हरियाणा की सीमा के साथ लगते सिरमौर जिला के उपमंडल पांवटा साहिब में नशे की तस्करी पर पुलिस लगातार शिकंजा कस रही है। अब इसी कड़ी में पुलिस ने यमुनानगर-पांवटा साहिब सड़क मार्ग पर नाकाबंदी के दौरान एक बाइक सवार युवक को नशीली दवाओं सहित धर दबोचने में कामयाबी हासिल की है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और आगामी जांच की जा रही है।
दरअसल नाकाबंदी के दौरान पुलिस जांच दल ने एक बाइक सवार युवक को रुकने का इशारा किया, तो वह पुलिस को देख घबरा गया। इसी बीच जब पुलिस ने युवक की तलाशी ली, तो नशीली दवाएं बरामद हुई। आरोपी की पहचान 34 वर्षीय जगजीत सिंह पुत्र हरभजन सिंह निवासी गांव हरिपुर टोहाना पांवटा साहिब के रूप में हुई। मामला बीती देर शाम का है। तलाशी के दौरान पुलिस ने युवक के कब्जे से पॉलीथिन बेग से 195 ANTI SPASMODIC के खुले कैप्सूल बरामद किए। पूछने पर युवक संबंधित दवाओं को लेकर दस्तावेज प्रस्तुत नहीं कर सका। लिहाजा पुलिस टीम ने मामला दर्ज कर युवक को गिरफ्तार कर लिया। उधर पूछे जाने पर पांवटा साहिब के डीएसपी वीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है। उन्होंने बताया कि पुलिस मामले में जांच कर रही है।