नाहन मेडिकल कॉलेज में चरमराई स्वास्थ्य सुविधाएं, जनवादी महिला समिति ने घेरी सरकार

Himachal News Others Sirmaur

DNN नाहन(अब्दुल )

16 फरवरी। राज्य जनवादी महिला समिति की सिरमौर इकाई की जिला स्तरीय बैठक आज दोपहर जिला मुख्यालय नाहन में आयोजित की गई, जिसकी अध्यक्षता समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने की।दरअसल बैठक में जहां प्रदेश में महिलाओं को पेश आ रही चुनौतियों पर चर्चा की गई, तो वही बैठक में जिला सिरमौर में स्वास्थ्य सुविधाओं के चरमराने का मुद्दा छाया रहा। खासकर जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान नाहन मेडिकल कॉलेज को लेकर भी सरकार पर निशाना साधा गया। समिति की पूर्व राज्य अध्यक्ष संतोष कपूर ने स्वास्थ्य सुविधाओं के मामले में प्रदेश की जयराम सरकार को घेरा।राज्य जनवादी महिला समिति की पूर्व प्रदेश अध्यक्ष संतोष कपूर ने कहा कि बैठक में महिलाओं को पेश आ रही चुनौतियों को लेकर रणनीति तैयार की गई। उन्होंने कहा कि वर्तमान में प्रदेश के साथ-साथ खासकर जिला सिरमौर में स्वास्थ्य सुविधाएं चरमरा कर रह गई है। जिला के सबसे बड़े स्वास्थ्य संस्थान नाहन मेडिकल कॉलेज में जहां काफी संख्या में पद रिक्त पड़े हैं, तो वहीं अल्ट्रासाउंड के लिए भी महिलाओं को लंबा इंतजार करना पड़ रहा है। उन्होंने कहा कि यही स्थिति जिला के अन्य स्वास्थ्य संस्थानों की भी है, जहां पर काफी पद रिक्त पड़े हैं। ऐसे में लोगों को खासी दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं। संतोष कपूर ने स्पष्ट किया कि जिला में स्वास्थ्य सुविधाओं को सुदृढ़ बनाने के उद्देश्य से अब महिला समिति सरकार पर दबाव बनाने हेतु आंदोलन की तैयारी कर रही है।संतोष कपूर ने कहा कि एक और जहां महिलाओं को धुएं से मुक्त करने के लिए सरकार ने मुफ्त गैस कनेक्शन दिए थे, लेकिन आज सिलेंडर के दाम 1000 तक पहुंच जाने के कारण अब महिलाओं को पुनः धुएं का ही का सहारा लेना पड़ रहा है। महंगाई आज चरम सीमा पर पहुंच चुकी है। बेरोजगारी के कारण युवा पीढ़ी नशे की तरफ बढ़ रही है। उन्होंने कहा कि इन सभी मुद्दों को लेकर समिति रणनीति तैयार करते हुए सरकार के खिलाफ आंदोलन करेगी। संतोष कपूर, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष, राज्य जनवादी महिला समिति
बैठक में जनवादी महिला समिति ने महिलाओं से जुड़े कई मुद्दों पर भी चर्चा की। इस दौरान जिला इकाई की पदाधिकारी व अन्य सदस्य मौजूद रही।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *