DNN पांवटा साहिब।
पांवटा पुलिस ने पातलियों के समीप ढाबे से 1 किलो 200 ग्राम चूरा पोस्त बरामद किया है। पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है। जानकारी अनुसार पांवटा साहिब थाना पुलिस टीम ने बातापुल के समीप नाका लगाया था। इस दौरान सूचना मिली की राजेंद्र बिष्ट सिरमौरी ढ़ाबा पातलियों अपने ढ़ाबे में चूरा पोस्त खरीदने व बेचने का धंधा करता है। जिस पर पुलिस टीम ने ढ़ाबे की तलाशी ली। इस दौरान टिनशेड नुमा ढ़ाबा के भीतर एक कोने में लकड़ी के तख्तपोश के नीचे पांच प्लास्टिक लिफाफे नजर आए। जांच करने पर कुल 1.200 किग्रा चूरा पोस्त बरामद हुआ। डीएसपी पांवटा साहिब बीर बहादुर ने मामले की पुष्टि की है।