गाड़ी के अंदर रखा MOBILE BLAST

Arki Crime

कुनिहार (चन्द्र प्रकाश)

गाड़ी के डैशबोर्ड पर रखा हुआ एक बंद मोबाइल अचानक ब्लास्ट हो गया। इसके कारण गाड़ी के स्टीरियो में भी आग लग गइ। मामला सोलन जिला के कुनिहार में सामने आया है। चालक की सूझबूझ से गाड़ी में आग लगने से बच गई वरना हादसा बड़ा हो सकता था। जानकारी के अनुसार चालक प्रदीप ठाकुर नालागढ़ से अपने घर कुनिहार में अपनी पिकअप में आ रहा था। कि शिवगुफ़ा कुनिहार के समीप अचानक गाड़ी के डैशबोर्ड में रखे मोबाइल में जोरधार धमाका हो गया । जिससे गाड़ी में रखे स्टीरियो में भी आग लग गई। इससे पहले कि आग ज्यादा फैलती चालक ने तुरंत आग को बुझा दिया।

 

News Archives

Latest News