DNN सोलन
3 फ़रवरी। मुख्य संसदीय सचिव (उद्योग, राजस्व एवं नगर नियोजन) राम कुमार चौधरी ने कहा कि सरकार कल्याणकारी योजनाओं का लाभ लक्षित वर्ग तक पहुंचाने के लिए प्रतिबद्ध है। राम कुमार चौधरी आज दून विधानसभा क्षेत्र की ग्राम पंचायत कैन्डोल में ‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम को सम्बोधित कर रहे थे।
मुख्य संसदीय सचिव ने कहा कि सरकार गांव द्वार कार्यक्रम का उद्देश्य प्रदेश सरकार द्वारा चलाई जा रही योजनाओं की जानकारी अंतिम व्यक्ति तक पहुंचाना है ताकि लक्षित वर्ग योजनाओं का लाभ प्राप्त कर सके। उन्होंने कहा कि प्रदेश सरकार लोगों के कल्याणार्थ कार्य करने के लिए प्रतिबद्ध है।
राम कुमार ने कहा कि प्रदेश सरकार द्वारा शिक्षित युवाओं को स्वरोज़गार की दिशा में अग्रसर करने के लिए विभिन्न योजनाएं आरम्भ की गई हैं। उन्होंने कहा कि सरकार द्वारा 680 करोड़ रुपए की राजीव गांधी स्वरोज़गार योजना आरम्भ की गई है। इस योजना के तहत युवाओं को ई-टैक्सी खरीद पर 50 प्रतिशत का अनुदान दिया जाएगा। इसके अतिरिक्त राज्य सरकार द्वारा सौर ऊर्जा के उपयोग के अंतर्गत योजना आरम्भ की गई है।
उन्होंने कहा कि शिक्षा के ढांचे को मज़बूत बनाने के लिए प्रदेश के प्रत्येक विधानसभा क्षेत्र में एक राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल स्थापित किया जाएगा। उन्होंने कहा कि दून विधानसभा क्षेत्र में भी राजीव गांधी मॉडल डे-बोर्डिंग स्कूल को स्थापित करने के लिए भूमि चिन्हित की जा चुकी है।
मुख्य संसदीय सचिव ने कैन्डोल से सौडी तक सड़क निर्माण करवाने का आश्वासन दिया। उन्होंने ग्राम पंचायत कैन्डोल को विधायक निधि से विभिन्न विकास कार्यों के लिए 10 लाख रुपए तथा ग्राम पंचायत पट्टा नाली को 15 लाख रुपए देने की घोषणा की। उन्होंने डमरोग में मोक्षधाम निर्मित करने के लिए 02 लाख रुपए स्वीकृत किए।
राम कुमार ने इस अवसर पर विभिन्न विभागों द्वारा लगाई गई प्रदर्शनियों का अवलोकन भी किया।
स्वास्थ्य विभाग द्वारा इस अवसर पर स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। शिविर में चिकित्सकों द्वारा लोगों की सामान्य जांच की गई।
‘सरकार गांव के द्वार’ कार्यक्रम में स्थानीय लोगों द्वारा 15 समस्याएं प्रस्तुत की गई जिसका मौके पर निपटारा कर दिया गया। इसके अतिरिक्त 60 मांगें प्रस्तुत की गई है जिसमें अधिकतम जल शक्ति विभाग, लोक निर्माण विभाग तथा विद्युत बोर्ड से सम्बन्धित थी।
इस अवसर पर खण्ड कांग्रेस समिति दून के अध्यक्ष कुल्तार सिंह, ग्राम पंचायत कैन्डोल के प्रधान अनिल, ग्राम पंचायत पट्टा नाली के प्रधान हेम चंद, उपमण्डलाधिकारी नालागढ़ दिव्यांशु सिंगल सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी व ग्रामीण उपस्थित थे।