कसौली के लक्ष शर्मा भारतीय सेना में बने लेफ्टिनेंट

Kasauli Politics Solan

DNN कसौली

कसौली-गढ़खल पंचायत के लक्ष शर्मा भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बने है। वह पंचायत के पानवा गांव में रहते हैं। भारतीय सेना में लेफ्टिनेंट बनने पर उन्होंने क्षेत्र का नाम रोशन किया है। इस पद को पाने के लिए लक्ष शर्मा ने तीन वर्ष राष्ट्रीय सैन्य अकादमी पुणे और एक वर्ष भारतीय सैन्य अकादमी देहरादून में कड़ी मेहनत की और अब वह इस मुकाम पर पहुंच गए है। लक्ष की प्रारंभिक शिक्षा सेंट मैरी पब्लिक स्कूल कसौली से हुई है। जबकि हाई स्कूल शिक्षा आर्मी पब्लिक स्कूल डगशाई से हुई। वह माता-पिता की अकेली संतान है। लक्ष्य के पिता प्रदीप आकाशवाणी में कार्यरत है, जबकि माता गृहणी है। लक्ष के इस मुकाम को हासिल करने पर क्षेत्र वासियों में खुशी की लहर है और लोग बधाई दे रहे है। लक्ष्य के पिता प्रदीप ने बताया कि वह पढ़ाई-लिखाई में शुरू से ही काफी आगे रहा। वहीं उसका बचपन से सेना में जाने का सपना था। जो मुकाम हासिल करने के बाद भी काफी मेहनत करता रहा और अब सेना में लेफ्टिनेंट पद पर तैनात होकर देश रक्षा में कार्य करेगा।

News Archives

Latest News

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *